यहां जानते हैं कि इंटरव्यू से पहले किन 5 बातों का ख्याल रखना चाहिए:
1. सोशल मीडिया की जानकारी
आप चाहे किसी भी फील्ड में जॉब करते हों लेकिन अगर आपको यह पता है कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है तो आप इंटरव्यू लेने वाले पर एक अच्छा इम्प्रेशन जमा सकते हैं. इसके लिए ना सिर्फ नॉलेज बल्कि आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव भी होना चाहिए. इससे जॉब मिलने में तो आसानी होगी ही, आपके व्यक्तित्व में भी काफी बदलाव आएगा.
2. कम्यूनिकेशन स्किल
भले ही जिस किसी भी जॉब के लिए आप अप्लाई कर रहे हों वहां कम्यूनिकेशन स्किल का बड़ा रोल नहीं हो, लेकिन फिर भी भीड़ से खुद को अलग और बेहतर दिखाने के लिए आपको अपनी कम्यूनिकेशन स्किल मजबूत करने की जरूरत होती है. आपकी इंग्लिश अच्छी होने के साथ ही अपनी बात रखने का अंदाज भी अच्छा और प्रभावी होना चाहिए. इससे सामने वाले पर अच्छा इम्प्रेशन पड़ता है और आपका सलेक्शन जरूर होगा.
3. जॉब को लेकर पैशन
इंटरव्यू देते वक्त आपको अपनी जॉब के प्रति पैशन को जाहिर करने की भी जरूरत होती है. आपको यह दिखाना चाहिए कि आप अपने काम को ईमानदारी से और पूरा करने के लिए आप किसी भी हद तक जा सकते हैं. इंटरव्यू में अगर आप इस चीज का जिक्र करेंगे तो आपको जरूर पॉजीटिव रेस्पॉन्स मिलेगा.
4. टाइम मैनेजमेंट
ऑफिस में जो भी काम मिलता है उसे पूरा तो सभी करते हैं लेकिन जो लोग उसे समय पर करते हैं उनकी अलग ही वाहवाही होती है. इसी को टाइम मैनेजमेंट भी कहते हैं. अगर आप इंटरव्यू के वक्त यह बताने में कामयाब हो पाते हैं कि आपके अंदर टाइम मैनेजमेंट स्किल है तो आपको जॉब मिलनी तय है.
यह भी पढ़ें: अच्छी नौकरी और बेहतर वेतन के लिए अपनाएं ये 8 कारगर टिप्स
5. क्रिएटिव नेचर
अगर किसी कैंडिडेट में क्रिएटिव नेचर है तो यह उसका बहुत प्लस प्वॉइंट होता है. क्योंकि किसी भी क्षेत्र में रचनात्मकता के दम पर ही लोगों का ध्यान खींचा जा सकता है. इससे आपको न सिर्फ जॉब मिलने में मदद मिलेगी बल्कि आप ज्वॉइन करने के बाद अपनी टीम की अटेंशन भी पा सकेंगे.
अगर आपको करियर से जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो हमें कमेन्ट कर जरूर बताएं. आलेख कैसा लगा, अपने विचार हमसे साझा करें!