आजकल सोशल मीडिया पर दोस्ती करना बहुत ही आम हो गया है. कई दोस्ती प्यार में भी बदल जाती है. इस इंटरनेट के जमाने में कई नई चीजें हमें देखने को मिल रही हैं. बिना किसी से मिले, बिना किसी को समझे इंटरनेट पर आसानी से दोस्ती भी हो जाती है और वो प्यार में भी तब्दील हो जाती है. लेकिन ऐसे में कई लोग धोखा भी खाते हैं.
इंटरनेट से शुरू हुई दोस्ती ब्लाइंड डेट में बदलते देर नहीं लगती. ब्लाइंड डेट का मतलब एक ऐसे शख्स से रिश्ते को लेकर मिलते हैं, जिनसे आप ना पहले कभी मिले हो, ना ही उसे आपने पहले कभी सामने से देखा हो. ऐसे डेट पर जाते समय मन में बहुत सारी उलझनें और सवाल रहते हैं. इसके साथ ही लोगों के दिमाग में बस एक ही चीज घूमती रहती है कि कुछ भी हो बस डेट करते समय सब ठीक होना चाहिए.
यहाँ कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जो आपको ब्लाइंड डेट पर ध्यान रखनी चाहिए:
अच्छे से जान लें
डेट पर उसके बर्ताव को समझें
अल्कोहल से परहेज
ब्लाइंड डेट पर आपको अपने साथी की आदत पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. अगर आपका साथी अपने साथ-साथ आपको भी अल्कोहल का सेवन करने के लिए कहे तो आपको उन्हें मना कर देना चाहिए. हालांकि, आपका मन बहकने का जरूर करेगा लेकिन खुद को थोड़ा कंट्रोल करें. आपको बता दें कि अल्कोहल का सहारा लेकर कुछ लोग बहकाने की भी कोशिश करते है, लेकिन आपको अपने ऊपर थोड़ा कंट्रोल रखने की जरूरत होगी.
समय का पक्का
इन सबके अलावा आपका साथी आपको लेकर कितना गंभीर है, इसका पता इस बात से ही पता चल जाना चाहिए कि वो आपसे मिलने के लिए समय पर आ जाए. इसके साथ ही आप भी ऐसी डेट पर समय पर पहुंचने का कोशिश करें.
यह भी पढ़ें: 25 पार कर चुके हैं तो ऐसे बदलें अपना स्टाइल, दिखेंगे हैंडसम
झूठ ना बोलें
अगर आपको वो पसंद हैं तो आप उनसे अपने बारे में कोई भी झूठ ना बोलें. कई लोगों की आदत होती है कि उम्र, नौकरी और परिवार के बारे में झूठी बातें बताते हैं. लेकिन आपको ऐसे झूठ बोलने से बचना चाहिए क्योंकि बाद में जब सच्चाई का पता चलेगा तो इसमें आपका साथी आपसे नाराजगी जाहिर जरूर करेगा.
यह भी पढ़ें: खुद से ज्यादा उम्र वाली लड़की से दोस्ती के फायदे जानते हैं आप?
गुस्सा ना करें
अगर आप ब्लाइंड डेट पर जाते हैं तो आप अपने साथी को गलत समझकर गुस्से में बात ना करें. इस बात को ध्यान में रखें कि ब्लाइंड डेट पर जिस स्थिति से आप गुजर रहे हैं, आपका साथी भी उसी स्थिति से गुजर रहा है.
अगर आप ऐसी डेट पर जाने का अनुभव रखते हैं तो हमारे साथ जरूर शेयर करें. कमेन्ट कर बताएं कि आलेख आपको कैसा लगा?