भारत रत्न लता मंगेशकर बहुत ही लोकप्रिय और प्रतिष्ठित गायिका हैं. इन्हें ‘स्वर कोकिला’ के नाम से भी जाना जाता है और इनकी प्रसिद्धि ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में है. गायन के क्षेत्र में इन्होंने एक कीर्तिमान हासिल किया है. इन्होंने लगभग 20 भाषाओं में 30,000 गाने गाए हैं, जिसमें हजारों हिन्दी फिल्मों के गीत भी शामिल हैं. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Biography in Hindi) का संपूर्ण जीवन संगीत को समर्पित है. भारतीय सिनेमा जगत में लता जी की पहचान एक पार्श्व गायिका के तौर पर है. इन्होंने हिन्दी, बंगाली और मराठी में भी गाने गाए हैं.
जन्म – Lata Mangeshkar Biography in Hindi
लता मंगेशकर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 28 सितंबर 1929 को हुआ था. उनके पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर और माता का नाम शेवंती है. इनके पिता मराठी जबकि माता गुजराती थीं.
इनके पिता पेशे से संगीतकार, थिएटर कलाकार और शास्त्रीय गायक थे. बचपन में लता मंगेशकर का नाम हेमा था और बाद में इसे बदलकर लता किया गया. लता की तीन बहनें और एक भाई भी हैं. उनके नाम मीना, आशा, उषा और हृदयनाथ है.
शिक्षा – Lata Mangeshkar Biography in Hindi
पिता की मौत के बाद टूटा दुखों का पहाड़ – Lata Mangeshkar Biography in Hindi
साल 1942 में जब लता मंगेशकर की उम्र 13 साल थी तभी उनके पिता की मौत हो गई. लता मंगेशकर सभी भाई-बहनों में बड़ी थी और इन्हीं पर परिवार का पूरा बोझ आ गया. आर्थिक तंगी से मजबूर लता ने कई हिन्दी और मराठी फिल्मों में अभिनय भी किया. साल 1945 में लता मुंबई रहने के लिए आ गई और बस धीरे-धीरे उनका करियर यहीं से संवरना शुरू हो गया.
शादी
छोटी उम्र से ही पारिवारिक बोझ उठाने के कारण लता इतनी व्यस्त रहती थीं कि शादी के बारे में सोचने तक की फुर्सत नहीं थी. कहते हैं कि संगीतकार सी. रामचंद्रन ने लता के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. लेकिन कहा यह भी जाता है कि रामचंद्रन को लता भी पसंद करती थीं.
करियर – Lata Mangeshkar Biography in Hindi
लता ने बनाई अपनी अलग पहचान – Lata Mangeshkar Biography in Hindi
प्रमुख सम्मान और पुरस्कार – Lata Mangeshkar Biography in Hindi
- पद्म भूषण
- दादा साहेब फाल्के
- पद्म विभूषण
- भारत रत्न
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – Lata Mangeshkar Biography in Hindi
- फिल्म परी के लिए
- फिल्म कोरा कागज के लिए
- फिल्म लेकिन के लिए
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स – Lata Mangeshkar Biography in Hindi
- आजा रे परदेसी (मधुमती)
- काहे दीप जले कहीं दिल (बीस साल बाद)
- तुम मेरी मंदिर तुम मेरी पूजा (खानदान)
- आप मुझे अच्छे लगने लगे (जीने की राह)
- फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
- दीदी तेरा देवर दीवाना (हम आपके हैं कौन)
- फिल्मफेयर स्पेशल अवॉर्ड
महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार – Lata Mangeshkar Biography in Hindi
- सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका
- सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन
- जैत रे जैत के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका
- महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार
- महाराष्ट्र रत्न
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवॉर्डस
- वो कौन थी
- मिलन
- राजा और रंक
- सरस्वतीचंद्र दो रास्ते
- तेरे मेरे सपने
- पाकीजा
- बॉन पलाशिर पदबाली
- अभिमान
- कोरा कागज
- एक दूजे के लिए
- अ पोट्रेट ऑफ लताजी
- राम तेरी गंगा मैली
- लेकिन