You are currently viewing बचपन से ही क्रिकेट के काफी शौकीन हैं विराट कोहली – Virat Kohli Biography In Hindi

बचपन से ही क्रिकेट के काफी शौकीन हैं विराट कोहली – Virat Kohli Biography In Hindi

जब भी आप टीवी पर भारत और किसी अन्य देश के बीच का क्रिकेट का मुकाबला देखते हैं तो आपको सबसे ज्यादा मजा किस चीज में आता है? आपका जवाब होगा भारत की बैटिंग देखने में, खासतौर से विराट कोहली की बैटिंग देखने में! विराट (Virat Kohli Biography In Hindi) भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ-साथ एक अच्छे बैट्समैन में भी हैं. उन्होंने टीम इंडिया को एक नये मुकाम पर पहुंचाया है. वो टेस्ट, वनडे में लगातार कप्तानी करते हुए आए हैं. साथ ही, उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम इंडिया को नंबर 1 पर पहुंचाया है. उनके बैटिंग रिकॉर्ड्स भी काफी अच्छे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि विराट बचपन में कैसे थे? उन्होंने किस तरह से क्रिकेट जगत में कदम रखा? उनकी जिंदगी में अनुष्का के अलावा कौन-कौन और है? आइए इन्हीं सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं!

शुरू से ही रहे क्रिकेट के शौकीन – Virat Kohli Biography In Hindi

विराट का जन्म एक पंजाबी परिवार में साल 1988 में 5 नवंबर को दिल्ली में हुआ. इनके पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल एडवोकेट रहे. इनकी मां सरोज कोहली एक साधारण गृहणी हैं. विराट के एक बड़े भाई और एक बड़ी बहन भी है. अनुष्का के अलावा परिवार के इन सदस्यों से विराट (Virat Kohli Biography In Hindi) बहुत करीब हैं. बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि विराट के पिता इनके साथ बचपन से क्रिकेट खेलते थे.

ये उस वक्त की बात है जब विराट सिर्फ 3 साल के थे. विराट को तो शुरू से ही बल्लों का शौक था. शायद यही बात थी जो इनके पिता समझ गए थे. अब जो बच्चा 3 साल से ही क्रिकेट खेलने लगे वो आगे चलकर क्या बनेगा, उसके पिता से अच्छा ये बात कौन जानेगा! इसके बाद विराट के शौक को देखते हुए उनके पिता प्रेम कोहली भी लगातार क्रिकेट का अभ्यास कराने लगे.

क्रिकेट के लिए पढ़ाई पर ब्रेक – Virat Kohli Biography In Hindi

विराट की शुरूआती शिक्षा दिल्ली में स्थित विशाल भारती पब्लिक स्कूल से हुई. इसी बीच 8 से 9 साल की उम्र के बीच इनके पिता ने इनका दाखिल क्रिकेट क्लब में करवाया. ये सारी कोशिशें इसलिए हो रही थी ताकि विराट को क्रिकेट सीखने में किसी भी तरह की परेशानी न आए. लेकिन दिक्कत ये थी कि जिस स्कूल में इनकी प्रारंभिक शिक्षा चल रही थी, वहां सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था, क्रिकेट की ट्रेनिंग नहीं होती थी.

इसके बाद आया कहानी में मोड़! विराट के पिता ने इनका स्कूल बदलने के बारे में सोचा और ऐसे स्कूल में एडमिशन करवाया जहां पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट पर भी ध्यान दिया जाता था और ये स्कूल था सेविअर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल. बहुत कम लोगों को पता होगा कि सिर्फ क्रिकेट के चक्कर में ही विराट 12वीं तक पढ़े. इसके बाद वो पूरी तरह क्रिकेट में मन लगाने लगे.

विराट का क्रिकेट सफर – Virat Kohli Biography In Hindi

सन 2002 में विराट ने U-15 खेला. इसके बाद इनका सफर रुका नहीं. ठीक दो सालों यानि 2004 में इन्हें U-17 में खेलने का मौका मिला. अपने प्रदर्शन के आधार पर इन्होंने 2006 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया और ठीक इसके 2 साल के बाद 2008 में इनका चयन U-19 में हुआ. विराट ने अपना पहला U-19 मैच मलेशिया के साथ खेला. इस मैच में विराट का प्रदर्शन शानदार था, इसी मैच का स्टेटस देखकर विराट का सेलेक्शन वन डे टीम में हुआ. U-19 में विराट की कप्तानी ने वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की. वहीं 2011 में विराट को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला और उसमें भी इंडिया की जीत हुई थी.

ये रिकॉर्ड्स हैं विराट के पास – Virat Kohli Biography In Hindi

पूरे विश्व में मात्र 8 ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में 20 शतक से ज्यादा अपने कैरियर में लगाए हैं. इन्हीं क्रिकेटरों में से एक विराट भी हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन का नाम भी इस लिस्ट में है. विराट के नाम वन डे में तीन साल में लगातार 1 हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. ये 1 हजार, 3 हजार, 4 और 5 हजार रन का रिकार्ड बनाने वाले सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर हैं. एक अजीबो-गरीब रिकॉर्ड भी विराट के पास है और ये रिकॉर्ड है अपने हाथ पर टैटू बनवाने का. इनके हाथ में गोल्डन ड्रैगन का टैटू बना है. कोहली के नाम वनडे में भारत की तरफ से सबसे जल्दी 7500 रन बनाने का रिकॉर्ड है. इन्हें 2017 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

अगर आप विराट कोहली के फैन हैं तो उनके बारे में अपने विचार यहाँ कमेन्ट कर जरूर बताएं. यह लेख कैसा लगा, इस बारे में भी अपने विचार रखें!