दुनिया में बहुत से लोग हैं, लेकिन कामयाबी बहुत कम ही लोगों के कदम चूमती है. कामयाब लोगों में भी ऐसे लोग बहुत कम हैं जिन्हें दुनिया अपना आदर्श मानती है। आदर्श होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। ये वो लोग हैं जिन पर दुनिया के ज्यादातर लोगों की नजरें होती हैं. इन्हीं लोगों में से एक हैं भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी. (Narendra Modi Biography In Hindi) आज ये शख्स किसी भी परिचय का मोहताज नहीं हैं. भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में इनका डंका बजता है. मोदी कहीं भी जाते हैं तो उनकी लोकप्रियता देखने को मिलती है. आज के वक्त में वो वैश्विक नेता बन चुके हैं. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर उन्होंने ये सबकुछ कैसे हासिल किया? आखिर कैसे उन्होंने संघर्ष किया? बीजेपी जिस पार्टी से वो तालुक्क रखते हैं, वहां उन्होंने अपनी पैठ कैसे बनाई? आइए इन्हीं सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं!
ऐसा बीता नरेन्द्र मोदी का बचपन – Narendra Modi Biography In Hindi
नरेन्द्र मोदी का जन्म गुजरात के मेहसाना जिले के एक छोटे से इलाके वडनगर में हुआ. जन्म से ही दिक्कतें नरेन्द्र मोदी के साथ रहीं. इनका परिवार आर्थिक रूप से संपन्न नहीं था. पिता छोटा-मोटा काम करते थे. हालात तो यहां तक थे कि नरेन्द्र मोदी को अपने परिवार का पालन करने के लिए अपने भाइयों के साथ रेलवे और बस स्टेशनों पर चाय तक बेचनी पड़ी. इस दौरान इन्हें कई परेशानियां आई, लेकिन इन्होंने हर परेशानी को अपने सामने छोटा साबित किया. अगर पीएम मोदी के परिवार की बात करें तो नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi Biography In Hindi) अपने माता-पिता की तीसरी संतान हैं. इनके बड़े भाई सोमा मोदी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के रूप मे काम कर चुके हैं. वहीं इनके दूसरे भाई अमृत मोदी एक मशीन ऑपरेटर हैं. पीएम मोदी से छोटे 2 भाई हैं, एक प्रहलाद और दूसरा पंकज मोदी.
शादी और संन्यास – Narendra Modi Biography In Hindi
18 साल की उम्र में ही नरेंद्र मोदी की शादी हुई जशोदा बेन से. लेकिन दोनों लोगों का साथ ज्यादा दिन तक नहीं चला. दोनों अलग-अलग हो गए. ऐसा कहा जाता है कि नरेन्द्र मोदी के परिवार और उनकी खुद की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होंने अपना घर-बार छोड़ दिया और पूरे भारत के दौरे पर निकल गए. मोदी ने उत्तर भारत में स्थित ऋषिकेश और हिमालय जैसे जगहों का दौरा किया. इसके बाद वो लौटे और फिर से पढ़ाई की. सन 1978 में अपनी उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और फिर अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में. यहां उन्होंने राजनीति विज्ञान में क्रमश बीए और एमए किया.
पहले आरएसएस और फिर बीजेपी में एंट्री – Narendra Modi Biography In Hindi
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए और फिर वो आरएसएस से जुड़ गए. आपातकाल यानि 1975-77 में उन्हें अंडरग्राउंड भी होना पड़ा ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके. कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने अपना भेष भी कई बार बदला. नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi Biography In Hindi) ने आपातकाल का भी भरपूर विरोध किया. इसके बाद वो एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में संगठन में काम करने लगे. उन्हें लिखने का काम दिया गया. 1987 में नरेन्द्र मोदी बीजेपी में शामिल हुए. यहां उनका कद लगातार बढ़ता गया. सन 1990 में वो बीजेपी की ओर से निकाली गई अयोध्या रथ यात्रा में भी अपनी सहभागिकता दिखाई. 1995 में गुजरात में बीजेपी की सरकार बनाने में भी नरेन्द्र मोदी का प्रचार काम आया. इसके बाद कई जगहों पर उन्हें मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी मिली.
जब गुजरात के सीएम बने मोदी – Narendra Modi Biography In Hindi
नरेन्द्र मोदी ने पहली बार सन 2001 में विधानसभा का चुनाव लड़ा और अपने प्रचार की कला से राजकोट में 2 में से एक सीट पर जीत हासिल की. इसके बाद उन्हें गुजरात के सीएम की जिम्मेदारी मिली. एक बार सीएम बनने के बाद बार-बार चार दफा उन्हें गुजरात का सीएम बनने का मौका मिला. लेकिन 2002 में जब नरेन्द्र मोदी सीएम बने तो उनके ऊपर गुजरात दंगे कराने का आरोप लगा. हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई.
जब पीएम बने नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi Biography In Hindi
चौथी बार गुजरात का सीएम बनने के बाद 2014 में नरेंद्र मोदी को लालकृष्ण आडवाणी से इतर देश का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुना गया. इस चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी जान झोंक दी और देशभर में 400 से ज्यादा रैलियां की. कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया और फिर इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई. बीजेपी ने सरकार बनाई और नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi Biography In Hindi) प्रधानमंत्री बन गए और फिर 2014 की ही तरह 2019 में भी नरेन्द्र मोदी के चेहरे और काम पर चुनाव लड़ा गया और फिर से 2019 में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने.
नरेन्द्र मोदी का जीवन हम सबके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. कैसे एक सामान्य घर का बालक मुसीबतों का सामना करते हुए देश के शीर्ष पद पहुंचता है. कैसी लगी आपको ये स्टोरी हमें कमेन्ट कर जरूर बताएं!