आज के वक्त में प्यार जताने के लिए कई तरीके मौजूद हैं. लोग प्लानिंग के तहत अपने पार्टनर को ये एहसास जता देते हैं कि उन्हें उनसे कितना प्यार है. चाहे बेहतर डिनर प्लान करके, चाहे वादा निभा कर, चाहे कहीं घुमाने ले जाकर, चाहे खूबसूरत सा कोई तोहफा देकर…लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पिछले जमाने में ये काम कैसे होता था! इसके लिए असल में होता था ‘टैटू का इस्तेमाल’. लोग अपने चाहने वाले का नाम या एक अक्षर अपने शरीर में गुदवा लेते थे. ये तरीका आसान नहीं है, लेकिन फिर भी लोग करते थे. हालांकि इसके अलावा भी कई तरीके थे पहले भी, लेकिन ये तरीका ज्यादा चलन में था.
सबसे मजे की बात ये है कि आज भी लोग अपने चाहने वालों के लिए टैटू बनवाते हैं. आप दीपिका पादुकोण का उदाहरण ले सकते हैं. उन्होंने रणबीर कपूर के लिए टैटू बनवाया था. इन दिनों वो रणबीर सिंह के साथ हैं और अब उनका टैटू दिखता नहीं है. उन्होंने अपना टैटू हटवा लिया है. टैटू हटवाना आपको सुनने में भले ही आसान लगे लेकिन ये एवेरेस्ट की पहाड़ी चढ़ने से भी ज्यादा कठिन है. इसमें आपकी स्किन पूरी तरह खराब होने का खतरा बना रहता है. आज हम आपको टैटू हटवाने के ही कुछ आसान और नायाब तरीके बताने जा रहे हैं!
कैसे हटवाएं टैटू?
लेजर
सर्जरी
लेजर तकनीक के अलावा आप सर्जरी करवाकर भी अपना टैटू हटवा सकते हैं. इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपके टैटू वाले हिस्से को सुन्न किया जाता है. फिर उस टैटू को सर्जिकल ब्लेड की मदद से निकाला जाता है, इसमें बहुत ज्यादा दर्द होता है. कई बार इस प्रोसेस में आपकी स्किन पर गहरे निशान हो जाते हैं. आपकी स्किन के किनारों को इस दौरान सिला भी जाता है. साथ ही उस पर पाउडर या कोई मलहम लगाया जाता है. जो आपकी स्किन की सुरक्षा करे. ये काम आसान नहीं है. इसलिए सलाह यही है कि आप किसी स्पेशलिस्ट की निगरानी में ये काम करें.
यह भी देखें: सोशल मीडिया के युग में लोग कितना बदल गए हैं?
डर्माब्रेशन तकनीक
ऊपर बताई गई इन दो तकनीकों के अलावा एक तकनीक और है जिससे आप टैटू हटवा सकते हैं. और इसका नाम है डर्माब्रेशन तकनीक. इस दौरान आपके टैटू वाले हिस्से को बहुत ज्यादा ठंढ़ा किया जाता है. इसके बाद एक तेज रफ्तार वाले रोटरी डिवाइस से टैटू वाले हिस्से पर घिसाई होती है. इससे टैटू का इंक स्किन से बाहर आ जाता है. इसमें एक खतरा भी है. आपकी स्किन पर इस प्रकिया के बाद सूजन आ सकती है. एक या दो दिनों तक ये रहेगी भी. तो इसके लिए आप मानसिक तौर पर तैयार रहें. ये प्रक्रिया आपके लिए कारगर है या नहीं, इसके बारे में कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता.