You are currently viewing ब्रेकअप के बाद भी ऐसे बने रह सकते हैं आप एक-दूसरे के फ्रेंड

ब्रेकअप के बाद भी ऐसे बने रह सकते हैं आप एक-दूसरे के फ्रेंड

हर किसी को नहीं मिलता…अपने समय की हिट फिल्म जांबाज का ये गाना आपने जरूर सुना होगा! ये हकीकत है जिंदगी की. प्यार सिर्फ खुशनसीबों को ही मिलता है. ऐसा नहीं है कि लोग प्यार की शुरुआत नहीं कर पाते, बल्कि बात इससे आगे भी बढ़ती है. लेकिन फिर एक घड़ी ऐसी आती है, जब दूरियां बढ़ने लगती हैं और अंत में सबकुछ टूटकर बिखर जाता है. इस बिखराव के कई कारण हो सकते हैं. इन पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सवाल ये भी कि क्या प्यार ही दो चाहनेवालों के लिए एक रास्ता है?

जी नहीं, क्योंकि प्यार के समानांतर भी कुछ है जो बहुत जरूरी और बहुत खूबसूरत है! इसका नाम है दोस्ती। जब दो प्यार करने वाले अलग हो जाते हैं तब दोस्ती ही वो कड़ी है जो दोनों को जोड़े रख सकती है…साथ ही दोनों को खुश रख सकती है. प्यार के टूटने के बाद दोस्ती बनी रहे, ये आसान नहीं है! आज हम आपको बताते हैं कि आखिर दिल टूटने के बाद आप कैसे अपने चाहने वाले को दोस्त बनाकर रख सकते हैं. यहाँ जानते हैं कि आपको इसके लिए किन बातों का ख्याल रखना होगा.

खुद को समझाएं

ये बात बिल्कुल समझ में आती है कि दिल टूटने के बाद बहुत बुरा फील होता है. दिल टूटना कोई आसान बात नहीं है. आप यकीन मानिए इसके आगे भी बहुत कुछ है. इसके लिए बस आपको अपने आपको समझाने की जरूरत है. आपको अपने मन को ये बताने की जरूरत है कि सब कुछ ठीक है और आगे दोस्ती से बात बन सकती है. अगर आप ऐसा करने में कामयाब होंगे तो आपको अपनी पार्टनर से दोस्ती करने का ख्याल जरूर आएगा. लेकिन अगर आप ऐसा करने में कामयाब नहीं होते तो आगे आने वाला वक्त आपके लिए चुनौतियों भरा हो सकता है. हो सकता है कि आप डिप्रेशन में पड़ जाएं या फिर आप अपनी पार्टनर को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचने लगें. इसलिए आपको समझना जरूरी है कि क्या करना सही है और क्या करना गलत!

हमेशा रहें पॉजिटिव

सकारात्मक रहना भी ऐसे वक्त में बहुत आवश्यक होता है. अगर आप दिल टूटने के बाद पॉजिटिव नहीं हैं तो आप कुछ भी कर बैठेंगे. आपकी सोचने की सीमा बहुत दूर तक जा सकती है. ऐसे वक्त में जब आपका दिल जख्म झेल रहा हो ऐसे में जरूरी है कि अपने आप को पॉजिटिव रखें. इसके लिए आप कई काम कर सकते हैं. मसलन किसी नई जगह जाकर घूमना, किताबें पढ़ना, सुबह उठकर वॉक पर जाना, संगीत सुनना, अपना पसंदीदा काम करना आदि. ये सब करने के बाद आप बदलाव महसूस करेंगे. आपको लगेगा जैसे सबकुछ बदल गया है. आप ये सोचना शुरू कर देंगे कि प्यार ही सबकुछ नहीं है! प्यार के अलावा दोस्ती भी एक बेहतर विकल्प है. अगर आप पॉजिटिव रहें तभी आप ये कर पाएंगे वरना नहीं!

बीत गई सो बात गई

बीती ताहि बिसार दे…ये कहावत आपने सुनी होगी. ये इन्हीं हालातों पर बिल्कुल सटीक बैठती है. क्योंकि प्यार पाना और उसे खो देना जिंदगी का एक हिस्सा है. ऐसा जरूरी नहीं है कि जो भी प्यार करे उसे उसका प्यार मिल ही जाए और दोनों खुशी-खुशी आखिरी पल तक साथ रहें. कई बार परिस्थितियां आपके मुताबिक नहीं होतीं. ऐसे में सही यही है कि आप पुरानी बातें भूल जाएं. जो गलती हुई सो हुई. इंसान को वैसे भी गलतियों का पुतला कहा जाता है. आप पुरानी बातें अगर याद रखेंगे तो आपको ही बुरा लगेगा, आप बार-बार अपने आप को कोसेंगे कि मैंने ये क्या कर दिया. इसलिए इसकी बजाय दोस्ती करने पर फोकस करें अपनी पार्टनर से! अपनी पार्टनर को ये बताएं कि मैं प्यार न सही लेकिन दोस्ती के जरूर काबिल हूँ. ऐसा करने पर हो सकता है आपकी बात बन जाए!

यह भी पढ़ें: 20 की उम्र में प्यार करने के 10 फायदे जानते हैं आप?

सामने वाले को रखें खुश

अगर ब्रेकअप हो गया है तो आपको सबसे पहले अपने पार्टनर से मिलना चाहिए. आपको उससे मिलकर सबकुछ क्लियर करना चाहिए. इस बीच ध्यान रखने वाली बात ये है कि सामने वाला किस मूड में है. अगर उसका मूड सहीं नहीं है तो आपको इस बारे में सोचना चाहिए कि कैसे उसे खुश करना चाहिए. आपको अच्छी और बेहतर बातें सामने वाले से करनी चाहिए. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका कल्याण तय है, अगर नहीं तो फिर बुरे वक्त के लिए अपने आप को तैयार रखिये.

इस आर्टिकल में आपको कौन-सी बात सबसे अच्छी लगी, नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें बताइए. आप अगर ऐसी विषयों पर अधिक लेख पढ़ना चाहते हैं तो वो भी हमें बताएं!