घर का दृश्य. एक परिवार में सबलोग बैठकर टीवी पर इंडिया और पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं. टीवी से खूब शोर आ रहा है. उधर से मां की एकदम से आवाज आती है कि क्या विराट आ गया बैटिंग करने और इसका जवाब हां में आता है.
जी हां! जब विराट कोहली बैटिंग करने के लिए आते हैं या जब वो मैदान में होते हैं तो उनके लिए दीवानगी का स्तर यही होता है. चाहे क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट क्यों न हो विराट का जलवा हर जगह बरकरार है. कुछ क्रिकेट के पंडित उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी करते हैं. विराट के रिकॉर्ड्स भी ऐसे हैं कि तुलना क्यों न की जाए. वो जब मैदान पर आते हैं कोई न कोई पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम जरूर करते हैं!
हाल ही के अक्टूबर महीने में उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान टीम इंडिया की मेजबानी पूरी की. इस दौरान 30 टेस्ट मैच जीतकर उन्होंने एक रिकॉर्ड कायम किया. किसी भारतीय कप्तान का टेस्ट जीत का ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले किसी ने भी 50 में से इतने टेस्ट नहीं जीते…पर क्या आप जानते हैं कि विराट के नाम टेस्ट में शर्मनाक रिकॉर्ड भी हैं?
आज विराट के कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको हैरानी तो होगी ही साथ ही साथ आपको शर्म भी आएगी!
सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए विराट – Virat Kohli
ये रिकॉर्ड भी है हैरान करने वाला – Virat Kohli
टॉस हारने में भी बैड लक का शिकार हैं कोहली – Virat Kohli
ये बात साल 2018 की है. इंग्लैंड के साथ भारत टेस्ट मैचों की एक शृंखला खेल रही थी. 5 मैचों की ये सीरीज विराट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. कहा जाता है कि जो टीम टॉस जीतती है वही टीम मैच भी जीतती है लेकिन विराट के साथ उस वक्त बैड लक था. तभी तो वो 5 टेस्ट मैचों में हर मैच के दौरान टॉस हारे. एक सीरीज के सभी मैचों में टॉस हारने वाले विराट भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं. विराट के पहले कपिल देव (1982-83, वेस्टइंडीज के खिलाफ) और लाला अमरनाथ (1948-49, वेस्टइंडीज के खिलाफ) के पास ये रिकॉर्ड था.
आपने जाना कि कौन से शर्मनाक रिकॉर्ड टेस्ट मैचों में विराट के साथ जुड़े हैं. अगर आपके पास भी विराट के किसी शर्मनाक रिकॉर्ड की जानकारी है तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं!