You are currently viewing विराट के ये टेस्ट रिकॉर्ड जानकर आप शर्म से जाएंगे भर! इससे खराब कुछ भी नहीं…

विराट के ये टेस्ट रिकॉर्ड जानकर आप शर्म से जाएंगे भर! इससे खराब कुछ भी नहीं…

  • Post author:
  • Post category:Sports
  • Post comments:0 Comments

घर का दृश्य. एक परिवार में सबलोग बैठकर टीवी पर इंडिया और पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं. टीवी से खूब शोर आ रहा है. उधर से मां की एकदम से आवाज आती है कि क्या विराट आ गया बैटिंग करने और इसका जवाब हां में आता है.

जी हां! जब विराट कोहली बैटिंग करने के लिए आते हैं या जब वो मैदान में होते हैं तो उनके लिए दीवानगी का स्तर यही होता है. चाहे क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट क्यों न हो विराट का जलवा हर जगह बरकरार है. कुछ क्रिकेट के पंडित उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी करते हैं. विराट के रिकॉर्ड्स भी ऐसे हैं कि तुलना क्यों न की जाए. वो जब मैदान पर आते हैं कोई न कोई पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम जरूर करते हैं!

हाल ही के अक्टूबर महीने में उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान टीम इंडिया की मेजबानी पूरी की. इस दौरान 30 टेस्ट मैच जीतकर उन्होंने एक रिकॉर्ड कायम किया. किसी भारतीय कप्तान का टेस्ट जीत का ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले किसी ने भी 50 में से इतने टेस्ट नहीं जीते…पर क्या आप जानते हैं कि विराट के नाम टेस्ट में शर्मनाक रिकॉर्ड भी हैं?

आज विराट के कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको हैरानी तो होगी ही साथ ही साथ आपको शर्म भी आएगी!

सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए विराट – Virat Kohli

विराट कोहली के नाम टेस्ट में बहुत सारे अच्छे रिकॉर्ड हैं लेकिन इन सबके बीच एक खराब रिकॉर्ड भी विराट के पास है. विराट कोहली टेस्ट मैचों में 9 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. विराट के साथ-साथ इस रिकॉर्ड के पीछे-पीछे केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट शामिल हैं. केन विलियमसन 8 बार शून्य पर आउट हुए हैं. वहीं स्टीव स्मिथ 7 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. अगर बात विराट कोहली के कुल टेस्ट मैचों की करें तो विराट ने अबतक 70 से ज्यादा मैच खेले हैं. इन मैचों में वो सबसे पहले 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में जीरो पर आउट हुए थे.

ये रिकॉर्ड भी है हैरान करने वाला – Virat Kohli

विदेशी पिचों पर वैसे तो विराट कोहली काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. चाहे वो बल्लेबाजी की बात हो या कप्तानी की…लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. 2014 की बात करें तो कोहली ने यहां खेली गई एक टेस्ट सीरीज में 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 134 रन बनाए. यानि 10 पारियों के हिसाब से जोड़ा जाए तो एक पारी में मात्र 13 रन. इन मैचों के दौरान विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 39 रन था. इंग्लैंड के साथ खेली गई इस सीरीज में विराट एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए. ये रिकॉर्ड अपने आप में कई सवाल खड़े करता है विराट कोहली पर.

टॉस हारने में भी बैड लक का शिकार हैं कोहली – Virat Kohli

ये बात साल 2018 की है. इंग्लैंड के साथ भारत टेस्ट मैचों की एक शृंखला खेल रही थी. 5 मैचों की ये सीरीज विराट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. कहा जाता है कि जो टीम टॉस जीतती है वही टीम मैच भी जीतती है लेकिन विराट के साथ उस वक्त बैड लक था. तभी तो वो 5 टेस्ट मैचों में हर मैच के दौरान टॉस हारे. एक सीरीज के सभी मैचों में टॉस हारने वाले विराट भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं. विराट के पहले कपिल देव (1982-83, वेस्टइंडीज के खिलाफ) और लाला अमरनाथ (1948-49, वेस्टइंडीज के खिलाफ) के पास ये रिकॉर्ड था.

आपने जाना कि कौन से शर्मनाक रिकॉर्ड टेस्ट मैचों में विराट के साथ जुड़े हैं. अगर आपके पास भी विराट के किसी शर्मनाक रिकॉर्ड की जानकारी है तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं!