इंसान अपने पूरे जीवनकाल में बहुत संघर्ष करता है. संघर्ष पैसे कमाने के लिए, संघर्ष अच्छी जिंदगी के लिए, संघर्ष अपनी खुशियों के लिए! इन सबके बीच में एक दौर वो भी आता है जब वो एकदम मस्त होकर रहता है. जब नए रिश्ते बनाने की बात आती है तो ये जितना चैलेंजिंग होता है, उतना ही खुशनुमा दौर होता है. जब भी हम कोई नया रिश्ता बनाते हैं तो बहुत ज्यादा खुश होते हैं. ऐसे समय में अपने आस-पास की सारी चीजें बहुत खूबसूरत लगती हैं. नए रिश्ते में बातें भी होती हैं और मुलाकातें भी! लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि नए रिश्तों की डोर अचानक टूट जाती है. आपने ऐसा होते हुए कई बार देखा भी होगा. नए दोस्त बनाकर लोग फिर उससे अलग हो जाते हैं. आपने क्या कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है?
आखिर दो लोग जो खुशी-खुशी रिश्ता स्थापित करते हैं, उनके रास्ते अलग क्यों हो जाते हैं? दरअसल इसके पीछे कुछ कारण हैं. लोग रिश्ते बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते. आइए आपको बताते हैं कि नए रिश्ते की शुरुआत से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
रिश्ते का स्तर
पार्टनर का मिजाज
पार्टनर का इतिहास
फ्यूचर प्लानिंग
नया रिश्ता अगर आपको बेहतर बनाना तो आप एक बात का और ध्यान रखें. ये बात है फ्यूचर प्लानिंग की. आपके मन में फ्यूचर प्लान होना बहुत ज्यादा जरूरी है. आप आगे इस रिश्ते को कहां ले जाएंगे, कितना बढ़ाएंगे, कितना इसे सीमित रखेंगे. बहुत से लोग बिना सोचे-समझे रिश्ते की शुरुआत कर देते हैं. भविष्य के बारे में नहीं सोचते. इस तरह से उनका रिश्ता शुरू तो हो जाता है लेकिन वो टिकाऊ नहीं होता. भविष्य ही अगर तय नहीं है किसी रिश्ते का, तो फिर रिश्ते के चलने की क्या गारंटी? इसलिए फ्यूचर प्लानिंग जरूर करें. फ्यूचर प्लानिंग की चर्चा अपने पार्टनर से करें.
यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में न बंधने के 10 फायदे जानिए!
पैसों पर बातचीत
पैसा एक ऐसी चीज है, जिसे कुछ लोग सिर्फ एक साधन मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैसे किसी रिश्ते की लंबाई और चौड़ाई भी तय करता है? जी हां! ये बिल्कुल सच है. अगर आप नया रिश्ता शुरू करने जा रहे हैं तो पैसों को लेकर सामने वाले शख्स से बिलकुल क्लियर रहें. अगर हो सके तो कभी भी पैसों का जिक्र सामने वाले से ना करें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, आप सामने वाले से उम्मीद रखेंगे कि वो आपकी मदद करें. ऐसे में हो सकता है आप मुसीबत से निकलने की बजाय एक नई मुसीबत में ही फंस जाएं.
आप अपने पार्टनर को लेकर क्या सोचते हैं? आपने अगर किसी नए रिश्ते की शुरुआत की है तो आपका अनुभव कैसा रहा, हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं!