You are currently viewing हंसिए, मुस्कुराइए और अपने आप को ऐसे फिट बनाइए!

हंसिए, मुस्कुराइए और अपने आप को ऐसे फिट बनाइए!

एक सवाल आपसे पूछता हूं! आप जब आजकल किसी के घर जाते हैं तो क्या देखते हैं? आपका जवाब होगा कि घर के लोग मोबाइल में घुसे हैं. एक-दूसरे से किसी को विशेष मतलब नहीं! आपस में कोई अधिक बातचीत नहीं. सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर समय बिताना, फेसबुक, ट्विटर पर बेवजह स्क्रॉल करते रहना. आप भले ही इस पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन सच यही है. जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे ऐसी परिस्थितियां सामने आ रही हैं. लोगों के अंदर हंसने-बोलने की आदत अब बिलकुल खत्म हो गई है. लोगों ने अपनी एक छोटी सी दुनिया बना ली है और वो उसी में जीकर खुश हैं!

आपको बता दूं कि इससे सबसे बड़ा नुकसान लोगों को ही हो रहा है. हंसने और मुस्कुराने की आदत छोड़कर लोग अपनी सेहत के साथ ठीक नहीं कर रहे. बहुत सारी रिसर्च ये बताती है कि हंसने से आप बिल्कुल फिट और फाइन रहते हैं तो इसलिए आप आज से हंसना शुरू कर दीजिए. आप हंसने से कैसे अपने आप को एक बेहतर जिंदगी दे सकते हैं, आइये इस पहलू पर गौर करते हैं.

हंसी से आप रहेंगे टेंशन-मुक्त – Health benefits of laughter

जब आप हंसते और मुस्कुराते हैं तो आपके अंदर एक पॉजिटिविटी आती है. एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश आपके अंदर होता है. यही चीज आपको तनाव से दूर रखती है. आप जब भी टेंशन में हो तो ये प्रयोग करके देखिए. आप अगर जरा सा मुस्कुराएंगे तो आपकी टेंशन छू मंतर हो जाएगी. हंसने से दरअसल आपके शरीर के अंदर भारी मात्रा में ऑक्सीजन का संचार होता है. तो इसलिए आगे से तो टेंशन ओनली लॉफिंग!

आप चहकिए आपका चेहरा भी चहकेगा – Health benefits of laughter

ढलती उम्र में लोग परेशान क्यों हैं? सिर्फ और सिर्फ अपने चेहरे की वजह से! चेहरे पर पड़ी झुर्रियां किसी को भी पसंद नहीं आती. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं. क्योंकि आप लाफ्टर के डोज से अपने चेहरों की रौनक को वापस ला सकते हैं. हंसी आपके लिए एक दवा के रूप में काम करती है. आपने गौर किया होगा कि जो लोग हंसते-मुस्कुराते रहते हैं वो जल्दी बुढ़े नहीं होते. इसलिए आपकी स्किन की ग्लो के लिए हंसना जरूरी है. आप स्किन को अच्छा रखने के लिए अगर पैसे खर्च कर सकते हैं तो फिर हंसने में क्या बुराई है? इसलिए खुब हंसिए!

एक मुस्कान से होंगे सेहतमंद – Health benefits of laughter

जब आप हंसते हैं तो आपके शरीर में खून की कमी नहीं होती. आपका शरीर हमेशा खून बनाने का काम करता रहता है. दिल को स्वस्थ रखने के लिए भी यही चाहिए. हार्ट अटैक आने का सबसे बड़ा कारण शरीर में खून का ठीक से संचार नहीं होना है और अगर आप हंसेंगे तो आपके शरीर में खून का संचार बेहतर ढंग से होगा. कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि 40 प्रतिशत तक हार्ट अटैक का खतरा सिर्फ आपके हंसने से कम हो जाता है. इसलिए ये जरूरी है कि आप मुस्कुराते रहें!
अच्छी नींद के लिए भी जरूरी है हंसी – Health benefits of laughter

ऑफिस से थक-हारकर लौटने के बाद आप क्या चाहते हैं? यही कि आपको रात को अच्छी नींद मिले. बहुत सारे लोग आज इसलिए परेशान हैं क्योंकि वो ठीक से अपनी नींद नहीं पूरी कर पा रहे. हो सकता है आप यकीन न करें लेकिन ये सच है कि जब आप हंसते हैं तो आपको रात को नींद अच्छी आती है. इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण ये है कि हंसने से आपके शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन बनता है जो आपको सुकून की नींद देने के लिए जरूरी है. हंसने से आप फोक्सड भी रहते हैं. इसलिए दोस्तों के साथ समय बिताते वक्त ठहाके लगाना ना भूलें.

यह भी पढ़ें: पुरुषों में होने वाले 4 प्रकार के टेंशन, उनके कारण और उपाय

आपकी टमी को गायब कर देगा लाफ्टर – Health benefits of laughter

आजकल की व्यस्त दिनचर्या ने लोगों को कुछ भले न दिया हो लेकिन मोटापा जरूर दे दिया है. दिनभर ऑफिस में बैठकर काम करने की वजह से लोग मोटापे का शिकार होते जा रहे हैं. मोटापे को कम करने के लिए लोग बहुत सारे पैसे भी खर्च कर रहे हैं लेकिन लोग एक बात पर गौर नहीं कर रहे. वो ये कि वो हंसी को अपनी जिंदगी में शामिल करें. जब आप हंसेंगे और मुस्कुराएंगे तो आपको भूख कम लगेगी.

यह भी पढ़ें: यहाँ जानिए, गर्मी के मौसम में कौन-सा व्यायाम आपके लिए हैं सबसे बेस्ट?

आपके शरीर में सेरोटोनिन नाम के हार्मोन का रिसाव होगा. इसकी वजह से आप बाहर का तला-भूना नहीं खाएंगे. और अगर आप ये करेंगे तो अपने आप आपका वजन कम हो जाएगा. इसलिए जिम में पसीना बहाने के साथ-साथ आपका हंसना भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें. यही नहीं, जब आप तेजी से हंसते हैं तो आपकी मांसपेशियों में खिंचाव होता है जो कि आपका वजन कम करने में आपकी मदद करता है.

ये तो रहे हंसने से शरीर को होने वाले फायदे. अगर आपके पास भी हंसी से होने वाले फायदों की कोई जानकारी है तो उसे हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं!