बर्ड फ्लू क्या है? – Bird Flu in Hindi
बर्ड फ्लू के लक्षण – Bird Flu in Hindi
चाहे बर्ड फ्लू का वायरस हो या कोई अन्य वायरस, इसकी पहचान करने के लिए इसके लक्षणों को पहचानना जरूरी है.
1. उल्टी जैसा महसूस होना
2. सांस लेने में तकलीफ
3. बुखार के साथ शरीर में अकड़न
4. थकान महसूस होना
5. शरीर में तेज दर्द रहना
6. पेट दर्द की समस्या
7. बार-बार खांसी होना
8. कफ बनना
9. लगातार सिर में दर्द रहना
10. दस्त होना
बर्ड फ्लू के कारण – Bird Flu in Hindi
बर्ड फ्लू से होने वाले खतरे – Bird Flu in Hindi
बर्ड फ्लू संक्रमण से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। जिनमें से कुछ स्थितियां घातक साबित हो सकती हैं. जैसे –
1. आंखों में लगातार जलन और पानी गिरने की समस्या बना रहना
2. इसके संक्रमण से किडनी का खराब हो जाना
3. सांस लेने में परेशानी होना
4. जुकाम और न्यूमोनिया से लगातार ग्रसित हो जाना
5. हृदय गति में गड़बड़ी आना
6. कार्डियाक अरेस्ट का खतरा बना रहना
इस फ्लू के जोखिम कारक – Bird Flu in Hindi
बर्ड फ्लू का इलाज क्या है? – Bird Flu in Hindi
बर्ड फ्लू कई प्रकार के होते हैं इसलिए इन सभी बर्ड फ्लू के लक्षण भी विभिन्न प्रकार के होते हैं. तो जाहिर है कि इनका उपचार भी अलग ही होगा. अधिकतर मामलो में एक एंटीवायरल दवा जैसे ओसेल्टामिविर (टैमीफ्लू) या जनामिविर (रिलान्जा) के उपचार से रोग की गंभीरता को कम करने में सहायता मिल सकती है. हालांकि सबसे पहले जरूरी है कि लक्षण दिखाई देने के 48 घंटों के अंदर ही दवा लें.
जो वायरस फ्लू के मानव रूप का कारण बनता है, वह एंटीवायरल ड्रग्स के दो सबसे सामान्य रूपों जैसे अमांताडिन और रेमांटाडाइन (फ्लुमेडीन) के प्रतिरोध क्षमता को विकसित कर सकता है. इसलिए इस बीमारी के उपचार के लिए इन दवाओं का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.
आपका परिवार या कोई अन्य व्यक्ति आपके साथ निकट संपर्क में भी एक निवारक के रूप में एंटीवायरल साबित हो सकते हैं, चाहे वो बीमार न हों. दूसरे लोगों में वायरस फैलाने से बचाने के लिए आपको आइसोलेशन में रखा जाएगा. अगर आप कोई गंभीर संक्रामक विकसित करते हैं, तो चिकित्सक आपको क विशेष मशीन पर रख सकते हैं.
बर्ड फ्लू से ऐसे करें निवारण – Bird Flu in Hindi
तेजी से पांव पसार रहे बर्ड फ्लू के संक्रमण से इस तरह खुद का बचाव किया जा सकता है.
1. अपने घर में पालतू पक्षियों को मत रखें. अगर घर में पहले से पालतू पक्षी है तो उन्हें कुछ दिनों के लिए बाहर न निकलने दें. यहां तक कि इन पक्षियों को बाहर का लाया भी कुछ मत खिलाएं.
2. खुले बाजार से मांस खरीदना बंद रखें.
3. पक्षियों के संपर्क में आने से बचना बहुत जरूरी है.
4. संक्रमित क्षेत्रों में जाने से बचें.
5. अपने हाथों को लगातार धोते रहें या सैनेटाइज करते रहें.
6. बर्ड फ्लू के लक्षण दिखने पर जितनी जल्दी हो सके चिकित्सक से परामर्श लें.