You are currently viewing रुबिका लियाकत का जीवन परिचय – Rubika Liyaquat Biography in Hindi

रुबिका लियाकत का जीवन परिचय – Rubika Liyaquat Biography in Hindi

Rubika Liyaquat Biography in Hindi: रुबिका लियाकत एक भारतीय वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज एंकर हैं. रुबिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में लाइव इंडिया चैनल से की थी. अभी वह जी न्यूज हिंदी चैनल के साथ काम कर रही हैं. आज रुबिका अपनी बोलने की बेहतरीन शैली के लिए प्रसिद्ध एंकर व पत्रकारों की लिस्ट में शामिल हैं.

जन्म और परिवार – Rubika Liyaquat Biography in Hindi

रुबिका का जन्म 18 अप्रैल 1983 में राजस्थान के उदयपुर मे हुआ था. उनका बचपन उदयपुर में ही बीता था. इनके माता-पिता आज भी उदयपुर में ही रहते हैं. रुबिका के पिता का नाम अमर लियाकत माता का नाम फातमा लियाकत है. इनकी सगी बहन जिनका नाम अंजुम लियाकत है. इनकी मां पर्यावरण में विज्ञान में पीएचडी की हैं और वह पेशे से एक वैज्ञानिक हैं.

शादी – Rubika Liyaquat Biography in Hindi

साल 2012 में पत्रकार नावेद कुरैशी के साथ रुबिका की शादी हुई. कहा जाता है कि न्यूज 24 में काम करने के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी. नावेद भी इसी चैनल में एक पत्रकार के रूप में जॉब कर रहे थे. रुबिका और नावेद दोनों राजस्थान के एक ही क्षेत्र से थे और शायद दोनों का शायद इसीलिए एक दूसरे के प्रति झुकाव बढ़ा और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इनके दो बच्चे, एक बेटा जिसका नाम ओजिल है और एक बेटी जिसका नाम फिल्जा है. अभी रुबिका अपने पति और बच्चों के साथ नोएडा में रहती हैं.

शिक्षा – Rubika Liyaquat Biography in Hindi

इनकी स्कूली शिक्षा उदयपुर के सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई. कक्षा 11वीं में पढ़ने के दौरान ही इनके मन में पत्रकार बनने के प्रति झुकाव बढ़ा. हायर सेकेंडरी की पढ़ाई करते हुए ही इन्होंने पत्रकार बनने का फैसला लिया. अपने सपनों को पंख देने के लिए रुबिका ने मुंबई विश्वविद्यालय से मास मीडिया में स्नातक की पढ़ाई पूरी की.
कैसे की करियर की शुरुआत

अपनी स्नातक की पढ़ाई करने के दौरान साल 2003 में रुबिका को इंटर्नशिप के तौर पर तीन महीने के लिए चैनल 24 में काम करने का मौका मिला. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्हें साल 2007 में लाइव इंडिया के साथ काम करने का अवसर मिला. फिर साल 2008 में रुबिका को न्यूज 24 से नौकरी का प्रस्ताव मिला, जहां इन्हें न्यूज एंकर के साथ-साथ वरिष्ठ संवाददाता का भी पद मिला.

इसके कुछ वर्ष बाद इन्हें जी न्यूज से नौकरी का प्रस्ताव आया और इन्होंने जी के साथ काम करना आरंभ कर दिया. यहां ज्वाइन करने के बाद रुबिका का एक डिबेट शो आता था ‘ताल ठोक के’. इस कार्यक्रम के माध्यम से ही रुबिका काफी मशहूर हो गईं.

साल 2008 में सुधीर चौधरी (जी न्यूज चीफ, वर्तमान संपादक) के नेतृत्व में चैनल एक फर्जी सेक्स स्कैंडल चलाने के विवाद में फंस गया था. जिसके बाद चैनल को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. उसी दौरान रुबिका ने इस्तीफा दे दिया और बेहतर अवसर की तलाश शुरू कर दी.

2008 में रुबिका ने एबीपी न्यूज नेटवर्क ज्वाइन किया. एबीपी न्यूज में शामिल होते ही रुबिका ने सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से प्राइमटाइम शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ की मेजबानी शुरू कर दी. इस कार्यक्रम में कुछ बड़े राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और शोध आधारित कहानियों को दिखाया जाने लगा. साल 2019 में रुबिका उन भारतीय पत्रकारों की सूची में शामिल हो गईं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिया था.

रुबिका ने क्यों कराया मेकओवर
सोशल मीडिया आने के बाद हर न्यूज चैनल में पत्रकारों की डिमांड बढ़ी. खासकर महिला पत्रकारों ने इस पर अपना रुतबा कायम किया. लेकिन चैनल की टीआरपी के लिए अच्छे न्यूज के साथ-साथ पत्रकारों के अच्छे लुक भी मायने रखते हैं. जानकारी के अनुसार समय की मांग को देखते हुए रुबिका लियाकत ने अपना मेकओवर करवाया और आज वह न्यूज एंकर्स की टॉप लिस्ट में शामिल हैं.
रुबिका को क्यूं कहते हैं भाजपा का प्रचार मशीन

जो चैनल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचारक हो, ऐसे चैनल में काम करना रुबिका के लिए कोई आसान काम नहीं है. हालांकि एक लोकतांत्रिक देश में रुबिका ने पेशे की मांग को उचित ठहराया है. जब उनके हाथ में राष्ट्रवादी प्रकृति का मुद्दा होता है तो वह मजबूत समर्थक के रूप में बीजेपी स्टैंड लेती है.

चाहे वो मुद्दा कश्मीर समस्या, आतंकवाद या फिर जेएनयू मुद्दा ही क्यूं ना हो, रुबिका को हमेशा केंद्र सरकार के समर्थक के रूप में देखा जाता है. सामाजिक मुद्दे पर वह समाजवादी बन जाती हैं. रुबिका ने अपने जीवन में बहुत कई तरह की परेशानियों को झेलते हुए अपने पत्रकारिता के करियर को आगे बढ़ाया है.

आज के दौर में मीडिया में ऐसी पत्रकारिता और निष्ठावान लोगों का होना बहुत बड़ी बात है. कुछ लोग रुबिका को राजनीतिक पार्टी भाजपा का प्रचार मशीन कहते हैं. समय-समय पर भाजपा का प्रचार करने की वजह से उनकी आलोचनाएं होती रहती है. वह पत्रकार सुधीर चौधरी को अपनी प्रेरणा मानती हैं.

क्यूं हुई आलोचना की शिकार
रुबिका लियाकत ने 23 मई 2019 को अपने ट्विटर एकाउंट पर रोजा खोलते हुए तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर पर कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने जमकर आलोचना की थी.
अन्य जानकारी – Rubika Liyaquat Biography in Hindi

ऊंचाई – 5’9″ फीट
वजन – 62 किग्रा
आँखों का रंग – काला
बालों का रंग – काला
शराब पीना – नहीं
धूम्रपान करना – नहीं
धर्म – इस्लाम