You are currently viewing प्रदीप पांडे का जीवन परिचय – Pradeep Pandey Biography in Hindi

प्रदीप पांडे का जीवन परिचय – Pradeep Pandey Biography in Hindi

भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडे अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर कामयाब अभिनेताओं में शामिल हैं. इनमें खास बात ये है कि प्रदीप कई सारी सफल फिल्में देने के बावजूद खुद को सुपर स्टार कहने से बचते हैं. साल 2009 में आई फिल्म दिवाना से इन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. तभी से ये प्रसिद्ध अभिनेताओं में शामिल हो गए. इस फिल्म के लिए उन्हें जूरी मेंशन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. साल 2016 में प्रदीप को आईबीएफए राइजिंग स्टार अवॉर्ड एवं दादा साहेब फाल्के बेस्ट यूथ स्टार अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

जन्म और शिक्षा – Pradeep Pandey Biography in Hindi

प्रदीप पांडे का जन्म 9 दिसंबर 1992 में मुंबई में हुआ था. इनके पिता का नाम राजकुमार पांडे है और वे भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे बड़े निर्देशक में गिने जाते हैं. प्रदीप के बचपन का नाम चिंटू है. इनकी पढ़ाई मुंबई के ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से हुई है.

करियर – Pradeep Pandey Biography in Hindi

प्रदीप पांडे ने एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी. और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते रहे. एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले इस अभिनेता के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. बहुत ही कम समय में ये भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए. प्रदीप मानते हैं कि इस प्रसिद्धि के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. पिता के डायरेक्टर होने के कारण प्रदीप पांडे को फिल्मी दुनिया में करियर की शुरुआत करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.

कई फिल्मों में संगीत भी दे चुके हैं प्रदीप

फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ प्रदीप पांडे ने गाने भी गाए हैं. भोजपुरी में एक बहुत ही प्रसिद्ध गाना है ‘पांडे जी का बेटा हूं…’ और इस गाने को आवाज प्रदीप पांडे ने भी दी है. इस गाने ने भी प्रदीप को फैंस के दिलों में जगह बनाने में मदद की है. भोजपुरी फिल्मी दुनिया में इन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. एक इंटरव्यू में इन्होंने बताया था कि आज वे जो कुछ भी हैं भोजपुरी फिल्मों की वजह से ही हैं. इसलिए अपने लोगों के लिए अब कुछ तो करना है. अपने पापा के साथ मिलकर उन्होंने पूर्वांचल के जननायकों पर खास काम करने की भी इच्छा व्यक्त की थी.

भोजपुरी पर है फोकस – Pradeep Pandey Biography in Hindi
प्रदीप पांडे का कहना है कि उनका पूरा फोकस भोजपुरी पर है. उन्हें यकीन है कि भोजपुरी फिल्में ऐसी ऐसी बनें कि हिंदी वाले लोग यहां काम करने के लिए मजबूर हो जाएं. उन्होंने अपनी कई फिल्मों में हिंदी कलाकारों को मौका भी दिया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में कुछ बेहतर सब्जेक्ट और रोल मिलते हैं तो वे बॉलीवुड में भी काम करने को इच्छुक हैं. लेकिन फिलहाल तो सारा फोकस भोजपुरी फिल्मों पर ही केंद्रित कर रहे हैं.
भोजपुरी फिल्मों में हो रहा परिवर्तन
इनका मानना है कि दिन प्रतिदिन भोजपुरी फिल्मों ने अपने आप में काफी परिवर्तन लाया है. वे हर किसी को आज की भोजपुरी फिल्में देखने को प्रेरित करते हैं. आजकल की भोजपुरी फिल्मों में भी सब्जेक्ट को प्रमुखता दी जा रही है. क्यूंकि फिल्म निर्माताओं को समझ आ गया है कि सिर्फ और सिर्फ डबल मिनिंग से ही फिल्में हिट नहीं हो सकती. किसी भी फिल्म को हिट करने के लिए अच्छे विषय के साथ-साथ बेहतरीन कलाकार रखना भी जरूरी है. नए परिवर्तन के साथ भविष्य में भोजपुरी फिल्म जगत नई उंचाइयों पर पहुंचेगा.
इंडस्ट्री पर नाराजगी – Pradeep Pandey Biography in Hindi

प्रदीप पांडे कहते हैं कि “भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इनके पिता बहुत ही फेमस डायरेक्टर हैं. बावजूद इसके इंडस्ट्री के लोग मेरे खिलाफ नकारात्मकता फैलाने की कोशिश में लगे रहते हैं. ताकि मुझे फिल्मों में काम ना मिल सके. कई बार लोगों ने प्रयास किया कि मैं फिल्मों से हट जाऊं और मेरी फिल्में बिल्कुल ना चले. लेकिन जनता ने हमेशा मेरा साथ दिया है और मैं इसका शुक्रगुजार हूं.”

कुछ लोग तो मुझे विवादों में डालने के लिए और आपनी टीआरपी के लिए किसी टॉपिक में जातिवाद को घुसा देते हैं. कई बार लोगों ने लाइव आकर भी जातिवाद जैसी बातें कर चुके हैं लेकिन उन लोगों को अब तक कोई जवाब मैंने नहीं दिया है. हालांकि दूसरी तरफ वे यह भी मानते हैं कि आज वे जो कुछ भी हैं फिल्म परिवार की बदौलत ही हैं. सीनियर्स से हमेशा सहायता मिलती रहती है.

प्रदीप पांडे की फिल्में – Pradeep Pandey Biography in Hindi
  1. दीवाना
  2. सात सहेलियां
  3. देवरी बड़ा सतावेला
  4. ट्रक ड्राइवर
  5. पियवा बड़ा सतावेला
  6. मैं नागिन तू नगीना
  7. जीना तेरी गली में
  8. नगीना
  9. दुलारा
  10. छोड़ा गंगा किनारे वाला
  11. ट्रक ड्राइवर 2
  12. दुल्हन चाही पाकिस्तान से
  13. दीवाने
  14. मोहब्बत
  15. ससुराल
  16. रंगीला
  17. मेहंदी लगाके रखना 2
  18. माय री माय हमरा उहे लइकी चाही
  19. दुल्हन चाही पाकिस्तान से
  20. मंदिर वहीं बनाएंगे
  21. नायक
  22. विवाह
  23. लैला मजनू
  24. प्रेमगीत