जन्म और शिक्षा – Pradeep Pandey Biography in Hindi
करियर – Pradeep Pandey Biography in Hindi
प्रदीप पांडे ने एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी. और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते रहे. एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले इस अभिनेता के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. बहुत ही कम समय में ये भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए. प्रदीप मानते हैं कि इस प्रसिद्धि के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. पिता के डायरेक्टर होने के कारण प्रदीप पांडे को फिल्मी दुनिया में करियर की शुरुआत करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.
कई फिल्मों में संगीत भी दे चुके हैं प्रदीप
फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ प्रदीप पांडे ने गाने भी गाए हैं. भोजपुरी में एक बहुत ही प्रसिद्ध गाना है ‘पांडे जी का बेटा हूं…’ और इस गाने को आवाज प्रदीप पांडे ने भी दी है. इस गाने ने भी प्रदीप को फैंस के दिलों में जगह बनाने में मदद की है. भोजपुरी फिल्मी दुनिया में इन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. एक इंटरव्यू में इन्होंने बताया था कि आज वे जो कुछ भी हैं भोजपुरी फिल्मों की वजह से ही हैं. इसलिए अपने लोगों के लिए अब कुछ तो करना है. अपने पापा के साथ मिलकर उन्होंने पूर्वांचल के जननायकों पर खास काम करने की भी इच्छा व्यक्त की थी.
भोजपुरी पर है फोकस – Pradeep Pandey Biography in Hindi
भोजपुरी फिल्मों में हो रहा परिवर्तन
इंडस्ट्री पर नाराजगी – Pradeep Pandey Biography in Hindi
प्रदीप पांडे कहते हैं कि “भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इनके पिता बहुत ही फेमस डायरेक्टर हैं. बावजूद इसके इंडस्ट्री के लोग मेरे खिलाफ नकारात्मकता फैलाने की कोशिश में लगे रहते हैं. ताकि मुझे फिल्मों में काम ना मिल सके. कई बार लोगों ने प्रयास किया कि मैं फिल्मों से हट जाऊं और मेरी फिल्में बिल्कुल ना चले. लेकिन जनता ने हमेशा मेरा साथ दिया है और मैं इसका शुक्रगुजार हूं.”
कुछ लोग तो मुझे विवादों में डालने के लिए और आपनी टीआरपी के लिए किसी टॉपिक में जातिवाद को घुसा देते हैं. कई बार लोगों ने लाइव आकर भी जातिवाद जैसी बातें कर चुके हैं लेकिन उन लोगों को अब तक कोई जवाब मैंने नहीं दिया है. हालांकि दूसरी तरफ वे यह भी मानते हैं कि आज वे जो कुछ भी हैं फिल्म परिवार की बदौलत ही हैं. सीनियर्स से हमेशा सहायता मिलती रहती है.
प्रदीप पांडे की फिल्में – Pradeep Pandey Biography in Hindi
- दीवाना
- सात सहेलियां
- देवरी बड़ा सतावेला
- ट्रक ड्राइवर
- पियवा बड़ा सतावेला
- मैं नागिन तू नगीना
- जीना तेरी गली में
- नगीना
- दुलारा
- छोड़ा गंगा किनारे वाला
- ट्रक ड्राइवर 2
- दुल्हन चाही पाकिस्तान से
- दीवाने
- मोहब्बत
- ससुराल
- रंगीला
- मेहंदी लगाके रखना 2
- माय री माय हमरा उहे लइकी चाही
- दुल्हन चाही पाकिस्तान से
- मंदिर वहीं बनाएंगे
- नायक
- विवाह
- लैला मजनू
- प्रेमगीत