जन्म, शिक्षा और परिवार – Dinesh Karthik Biography in Hindi
दिनेश कार्तिक का जन्म तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में 1 जून 1985 को एक तमिल परिवार में हुआ. इनके पिता का नाम कृष्णा कुमार और माता का नाम पद्मिनी कृष्णा कुमार है. पिता कृष्णा कुमार जो चेन्नई के भूतपूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं. ये चेन्नई की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला करते थे. इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा डॉन बोस्को स्कूल और सेंट बेड्स एंग्लो हाई स्कूल से हासिल की. इसके अलावा इन्होंने कुवैत के एक स्कूल से भी पढ़ाई की है.
दिनेश का वास्तविक नाम कृष्णा कुमार दिनेश कार्तिक है. इन्हें क्रिकेट खेलने का प्रशिक्षण उनके पिता ने ही दिया है. उनके पिता ही चाहते थे कि बेटा भी क्रिकेटर ही बने और उन्होंने इसके लिए हर संभव प्रयास भी किया. दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता से शादी की लेकिन कुछ ही सालों बाद उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल के साथ दूसरी शादी की.
शुरुआती जीवन – Dinesh Karthik Biography in Hindi
करियर के शुरुआती दिनों में दिनेश कार्तिक एक बल्लेबाज थे लेकिन बाद में वे विकेटकीपर भी बन गए. बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम में खेलने का ज्यादा अवसर नहीं मिला. जितने मौके मिले भी उसका वे फायदा नहीं उठा सके. वर्ष 2004 में जब पार्थिव पटेल घायल हो गए थे तब दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड टूर में भारतीय टीम में जगह बनाकर डेब्यू किया था.
वैसे मैच में तो उन्होंने सिर्फ 1 ही रन बनाया था लेकिन विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. फिर जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई तब उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें मौके तो मिले लेकिन बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर उन्हें टीम से निकाला गया.
क्रिकेट करियर – Dinesh Karthik Biography in Hindi
दिनेश कार्तिक ने महज 17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. साल 2004 में वे रेगुलर विकेटकीपर के रूप में भारतीय टीम में चुने गए थे लेकिन वर्ष 2005 में महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया में आने के बाद इन्हें बाहर कर दिया गया. इसके बावजूद दिनेश ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए ओपनर के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया. इसके बाद साल 2006 में उनकी वापसी टीम इंडिया में ओपनर के रूप में हुई.
दिनेश कार्तिक ने अब तक 23 टेस्ट मैचों में कुल 1000 रन बनाए हैं. साल 2007 में ढ़ाका में बांग्लादेश के खिलाफ उनका 129 रन बेस्ट रहा. टेस्ट मैच में एक विकेटकीपर के रूप में उन्होंने कुल 51 कैप पकड़े हैं और 5 स्टंपिंग की है. वहीं वनडे में उन्होंने 71 मैचों में 1313 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट 79 है, जो उन्होंने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. इन्होंने वनडे में 49 कैच और 7 स्टम्पिंग किए हैं. वहीं टी-20 मैचों में दिनेश ने 9 मैचों में 100 रन बनाए हैं.
खेल शैली की विशेषता – Dinesh Karthik Biography in Hindi
दिनेश कार्तिक को वनडे और टवेंटी-20 मैच का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है. जूनियर लेवल पर खेलने के दौरान वे मुख्य रूप से बल्लेबाजी ही किया करते थे. बाद मे अपने कैरियर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उन्होंने विकेटकीपिंग को भी अपने खेल का अंग बनाया. दिनेश ने पहले घरेलू स्तर पर फिर अंतरराष्ट्रीय और बाद में आईपीएल और टवेंटी-20 में कई बार बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है.
अंतरराष्ट्रीय करियर – Dinesh Karthik Biography in Hindi
इन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 5 सितंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसी वर्ष नवंबर 2004 में इन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ष्ट्रीय टेस्ट करियर की भी शुरूआत की. हालांकि शुरू के दौरों में बहुत खास प्रदर्शन नहीं होने की वजह से उनका स्थान नहीं बच पाया. अंत में धोनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उनकी जगह ले ली.
रोचक जानकारियां – Dinesh Karthik Biography in Hindi
– दिनेश कार्तिक को पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह ने प्रशिक्षण दिया था.
– साल 2004 में एकदिवसीय मैच में उन्होंने इंग्लैंड के माइकल वॉन की कैच को मिस कर दिया था. लेकिन बाद में इसे खारिज करने लिए एक शानदार विकेट स्टंपिंग की.
– विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी का खराब प्रदर्शन देखते हुए साल 2014 में टीम में उनकी जगह पर एमएस धोनी को लाया गया.
– इनकी पूर्व पत्नी की शादी क्रिकेटर मुरली विजय के साथ हुई है.
– इनकी दूसरी पत्नी दीपिका रेबेका पल्लीकल से इनकी मुलाकात साल 2008 में चेन्नई मैराथन में हुई थी.
– दिनेश कार्तिक ने कई आईपीएल टीमों के लिए खेले हैं. जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल है.