श्री राधा के इन 31 नामों को जपने से होगी प्रेम की वर्षा – Radha Rani Ke Naam

श्री राधा के इन 31 नामों को जपने से होगी प्रेम की वर्षा – Radha Rani Ke Naam

श्री राधा जी के नाम लेने से ही पुण्य की प्राप्ति हो जाती है. इनके स्मरण से जीवन में प्रेम और शांति व्याप्त हो जाती है. जब भी भक्त पूरी श्रद्धा से राधा रानी के शरण में आता है तो उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. राधा रानी के कृपा पात्र भक्त श्रीकृष्ण को भी प्रिय हैं. यहां हम राधा जी के 31 नामों की लिस्ट रख रहे हैं जिसे देखकर आप पाठ कर सकते हैं!

  1. मृदुल भाषिणी राधा
  2. सौंदर्य राषिणी राधा
  3. परम पुनीता राधा
  4. नित्य नवनीता राधा
  5. रास विलासिनी राधा
  6. दिव्य सुवासिनी राधा
  7. नवल किशोरी राधा
  8. अति ही भोरी राधा
  9. कंचनवर्णी राधा.
  10. नित्य सुखकरणी राधा
  11. सुभग भामिनी राधा
  12. जगत स्वामिनी राधा
  13. कृष्ण आनन्दिनी राधा
  14. आनंद कन्दिनी राधा.
  15. प्रेम मूर्ति राधा
  16. रस आपूर्ति राधा
  17. नवल ब्रजेश्वरी राधा.
  18. नित्य रासेश्वरी राधा
  19. कोमल अंगिनी राधा
  20. कृष्ण संगिनी राधा
  21. कृपा वर्षिणी राधा
  22. परम हर्षिणी राधा
  23. सिंधु स्वरूपा राधा
  24. परम् अनूपा राधा
  25. परम् हितकारी राधा
  26. कृष्ण सुखकारी राधा
  27. निकुंज स्वामिनी राधा
  28. नवल भामिनी राधा
  29. रास रासेश्वरी राधा
  30. स्वयं परमेश्वरी राधा
  31. सकल गुणीता राधा

Yuva Digest

युवाओं के लिए नॉलेज और जीवनशैली से जुड़ा बेहतरीन कंटेंट सहज भाषा हिन्दी में, जो आपको रखता है हमेशा दो कदम आगे. युवा डाइजेस्ट के साथ जुड़े रहें, अपडेटेड रहें!

Leave a Reply