OK Full Form in Hindi: ओके (Ok ) एक ऐसा शब्द जिसे आप घर से लेकर बाहर तक सभी जगह सुनते और बोलते भी हैं. इस शब्द को लगभग सभी लोग अपने बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं. ओके शब्द का इस्तेमाल करते हुए कभी न कभी तो आपके मन में भी इसके फुल फॉर्म के बारे में सवाल उठते होंगे, कि ओके का फुल फॉर्म क्या होता है? इसके बारे में अधिकतर लोग जानते होंगे कि ‘ओके’ का मतलब होता है ‘ठीक है’ लेकिन ऐसा नहीं है. क्योंकि ओके का मतलब ठीक है नहीं है और यह सुनकर आपको अजीब सा लगता होगा। इसकी वजह है कि अभी तक आपने ओके का मतलब ‘ठीक है’ ही जाना है. तो चलिए अब जानते हैं ओके के फुल फॉर्म के बारे में.
ओके का फुल फॉर्म क्या है? – OK Full Form in Hindi
ओके शब्द का फुल फॉर्म ‘ऑल करेक्ट’ होता है. जबकि हिंदी में ओके शब्द का मतलब ‘सब ठीक है’ होता है. यह दुनिया का सबसे अधिक बोला जाने वाला शब्द है। वैसे तो ओके एक अंग्रेजी शब्द है लेकिन अंग्रेजी भाषी देशों के साथ अन्य देशों में भी अलग-अलग भाषाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसका इतना ज्यादा इस्तेमाल होता है कि लगता है मानो यह मान्यता प्राप्त शब्द हो. इस ओके शब्द का उपयोग किसी विशेष क्रिया के लिए न करके अलग-अलग प्रकार से किया जाता है. यह कोई आज का शब्द नहीं है बल्कि इसका इतिहास बहुत पुराना है.
हिंदी में ओके का फुल फॉर्म – OK Full Form in Hindi
हिंदी में ‘ओके’ को कहा जाता है ‘सब सही है’. स्कूलों में या फिर अन्य लोगों द्वारा बताया जाता है कि OK शब्द Okay का शॉर्ट फॉर्म है. लेकिन इतिहास देखा जाए तो ओके किसी का शॉर्ट फॉर्म नहीं है. बल्कि इसका फुल फॉर्म सामने आता है. इतिहास से पता चलता है कि इसका फुल फॉर्म All Correct है. अब आपके दिमाग में आया होगा कि All Correct का शॉर्ट फॉर्म तो AC होना चाहिए.
इसकी वजह कि एक तरफ तो ये माना जाता है कि इस शब्द की उत्पत्ति गलती से हुई थी. वहीं दूसरी तरफ ये भी माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति गलती से नहीं बल्कि व्यंग्य के रूप में हुई थी. धीरे-धीरे फैल कर यह शब्द पूरे विश्व में प्रचलित हो गया. यही कारण है कि आज ओके विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला शब्द बन चुका है.
OK के अन्य फुल फॉर्म – OK Full Form in Hindi
जानकारों के अनुसार, ओके शब्द के अलग-अलग फुल फॉर्म माने गए हैं। जैसे-
1. All Correct
2. Okay
3. Objection killed
4. Objection Knock
5. All Clear
कैसे हुई OK शब्द की उत्पत्ति? – OK Full Form in Hindi
कोई भी व्यक्ति एक दूसरे से हालचाल पूछते वक्त इस शब्द का इस्तेमाल करता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि यह शब्द कैसे चलन में आया है? इस छोटे से ओके शब्द के कई मतलब होते हैं. इसकी उत्पत्ति के पीछे कई सारी कहानियां है. एक कहानी है कि इसकी उत्पत्ति करीब 150 वर्ष पहले गलत स्पेलिंग की वजह से हुई थी.
वहीं दूसरी कहानी है कि इसकी उत्पत्ति रेलवे के एक स्टाफ द्वारा हुई थी. कहा जाता है कि रेलवे का ‘ओबिदा केली’ नामक एक स्टाफ अपने डॉक्यूमेंट की जांच के बाद अपने नाम का शॉर्ट फॉर्म यानी ‘ओके’ लिखा करता था, और इस शब्द की उत्पत्ति यहीं से मानी जाती है.
इससे संबंधित एक और कहानी करीब 180 साल पहले की है. यहां कहा जाता है कि सबसे पहले अमेरिका में ओके शब्द का प्रयोग किया गया. वहां के चार्ल्स गॉर्डन ग्रीन ने इसका प्रयोग मजाक के तौर पर किया था. 23 मार्च 1839 को उसने बोस्टन मॉर्निंग पोस्ट में अपने एक आर्टिकल में ‘Oll Korrect’ शब्द का प्रयोग किया था। ‘Oll Korrect’ जो कि ‘All Correct’ का गलत उच्चारण है और इसका प्रयोग उसने मजाक के तौर पर किया था.
All Correct का हिंदी में मतलब होता है कि ‘सब ठीक है’. Oll Korrect के शॉर्ट फॉर्म के रूप में Ok का इस्तेमाल होने लगा. पहले तो यह शब्द अमेरिका में पॉपुलर हुआ और फिर धीरे-धीरे आज इसका पूरी दुनिया में इस्तेमाल होता है.
कैसे होता है ओके का इस्तेमाल? – Use of the work OK
इस शब्द का इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जाता है, जैसे-
एक दूसरे का हलचाल पूछने के लिए
1. मैं ओके हूं यानी मैं ठीक हूं.
2. तुम ओके तो हो यानी तुम ठीक तो हो.
3. मेरा सबकुछ ओके चल रहा है मतलब मेरा सबकुछ ठीक चल रहा है.
4. अपनी गाड़ी की कंडीशन मैंने एकदम ओके करा ली है। इसकी मतलब है कि मैंने अपनी गाड़ी की कंडीशन बिल्कुल अच्छी करा ली है.
सहमति जताने के लिए
अगर मैं किसी व्यक्ति से मदद मांगी और उसने जवाब में ओके बोला, तो इसका मतलब है कि उसने मेरी मदद के लिए सहमति जताई है.
स्टेटमेंट देने के लिए
1. मैं ठीक हूं, तुम अपना देखो ओके.
2. तुम मेरे काम में दखल मत दो ओके.
3. जिस जिसने तल होमवर्क नहीं किया उसे सजा मिलेगी ओके.
किसी वाक्य के प्रारंभ में
1. ओके फिर से मिलेंगे.
2. ओके देखते हैं.