You are currently viewing हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महीनों के नाम और महत्व

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महीनों के नाम और महत्व

Hindu Months Name in Hindi: सनातन धर्म में ही नहीं बल्कि प्राचीन भारतीय जीवन से ही हम सब दिन, महीने, त्योहार को देखने या मापने के लिए हिन्दू कैलेंडर पर ही भरोसा करते आ रहे हैं. भारत में पंचांग द्वारा हिन्दू कैलेंडरों का निर्माण किया गया है. हालांकि बदलते समय के साथ-साथ कैलेंडर में भी कई तरह के बदलाव किए गए. आज क्षेत्रीय कैलेंडर जैसे पंजाबी, बंगाली, ओडिया, मलयालम, तमिल, कन्नड़, तुलु है, जो महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटका, में फॉलो किये जाते हैं. हर कैलेंडर का अपना अलग ही महत्व है. इन सभी कैलेंडरों में 12 महीने ही होते हैं और उनके नाम भी एक जैसे हैं. कैलेंडर को चंद्र व सौर दोनों कैलेंडर से बनाया जाता है.

महीनों के नाम और महत्व – Hindu Months Name in Hindi

हिन्दू कैलेंडर में भी 12 महीने होते हैं. इसमें 29.5 दिन का हर मास होता है। एक महीने में पंद्रह-पंद्रह दिन के 2 पखवाड़े होते हैं. ढ़लते चांद के बाद अमावस्या और चांद के प्रकाशमान होने के बाद पूर्णिमा आती है. मुख्य रूप से उत्तर भारत में जिस दिन पूर्ण चंद्रमा होता है उस दिन को माह का पहला दिन माना जाता है. जबकि दक्षिण भारत में अमावस्या के दिन को माह का पहला दिन माना जाता है. हिन्दू कैलेंडर में हर महीने का नाम राशि के अनुसार रखा गया है. हिन्दू कैलेंडर में एक वर्ष में 6 ऋतुएं होती है. जैसे बसंत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शरद ऋतु, हेमंत ऋतु व शिशुर/शीत ऋतु.

1. चैत्र (मेष राशि) – Hindu Months Name in Hindi

चैत्र हिन्दू कैलेंडर का प्रथम मास है. यह अंग्रेजी महीने मार्च व अप्रैल में होता है. चैत्र माह के 15 दिन पहले फाल्गुन में होली उत्सव आता है. जबकि चैत्र महीने के पहले दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, तमिलनाडु में चैत्री विशु और कर्नाटक व आंध्रप्रदेश में उगड़ी का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. उत्तर भारत और मध्य भारत में चैत्र महीने के पहले दिन चैत्र नवरात्री शुरु होती है. इस महीने के 9 वें दिन भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी मनाया जाता है. वहीं चैत्र महीने की अंतिम पूनम यानी पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है.

2. बैसाख (वृषभ राशि)

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार बैसाख दूसरा महीना है, जबकि पंजाबी, नेपाली और बंगाली कैलेंडर का ये पहला महीना होता है. यह महीना अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अप्रैल-मई महीने में आता है. बैसाख आने पर बंगाली न्यू इयर व बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल में इस समय लोग नए काम की शुरुआत करते हैं. पंजाब में कटाई का पर्व ‘बैसाखी’ इसी महीने में मनाई जाती है, साथ ही ये उनका नया साल भी होता है. बैसाख की पूर्णिमा को ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के रूप में मनाया जाता है.
3. जयेष्ट (मिथुन राशि)
जयेष्ट का महीना अत्यधिक गर्मी वाला होता है. यह मई-जून के आस पास आता है. तमिल में इसे आणि माह कहते हैं. जयेष्ट माह में होने वाले त्यौहारों में अमावस्या के दिन शनि जयंती, दशमी के दिन गंगा दशहरा, शुक्ल पक्ष एकादशी को निर्जला एकादशी, पूर्णिमा के दिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश में वट पूर्णिमा या वट सावित्री का व्रत व जगन्नाथ पूरी में स्नान यात्रा त्यौहार मनाया जाता है.
4. अषाढ़ (कर्क राशि) – Hindu Months Name in Hindi
इस महीने को तमिल में आदि कहते हैं. यह महीना अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जून-जुलाई महीने में आता है. अषाढ़ महीने की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है. इसी महीने में देव शयनी एकादशी भी आता है. आदि अमावस्या का तमिलनाडु में विशेष महत्व है.
5. श्रावण (सिंह राशि)
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, सावन का महीना सबसे पवित्र माना जाता है. यह माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जुलाई-अगस्त महीने में आता है. यह पूरा महीना भगवान शिव जी को समर्पित है. तमिल में इसे अवनि कहा जाता है. सूर्य जब सिंह राशि में आता है तब श्रावण महीने का शुभारंभ होता है.
6. भाद्रपद (कन्या राशि) – Hindu Months Name in Hindi
भादो/भाद्रपद अगस्त-सितंबर महीने में आता है. इस महीने के शुरुआत में ही हरितालिका तीज, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी आती है. अष्टमी के दिन राधा अष्टमी, चौदस के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इसके बाद 15 दिन पितृ पक्ष होता है, जिसमें पितरों को तर्पण दिया जाता है.
7. अश्विन (तुला राशि)
अश्विन की शुरुआत भाद्र पक्ष की अमावस्या के बाद होता है. यह माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सितंबर-अक्टूबर महीने में आता है. नवरात्रि , दुर्गापूजा, कोजागिरी पूर्णिमा, विजयादशमी/दशहरा, दिवाली, धनतेरस, काली पूजा ये तमाम त्योहार इसी महीने में आते हैं.
8. कार्तिक (वृश्चिक राशि) – Hindu Months Name in Hindi
गुजरात में कार्तिक पहला महीना होता है. यहां दिवाली से नये साल की शुरुआत होती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह महीना अक्टूबर-नवंबर महीने में आता है. इस महीने में गोबर्धन पूजा, भाई दूज, कार्तिक पूर्णिमा मनाया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली जबकि इस माह एकादशी को देव उठनी एकादशी मनाते हैं. इसे तुलसी विवाह भी कहते हैं. गुरु नानक जयंती भी इस महीने ही आती है.
9. अगहन (धनु राशि)
अगहन महीने को वैकुण्ठ एकादशी या मोक्ष एकादशी भी कहते हैं. यह माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नवंबर–दिसंबर महीने में आता है.
10. पौष (मकर राशि) – Hindu Months Name in Hindi
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार पौष का महीना दिसंबर-जनवरी में आता है. इस महीने में लौहड़ी, पोंगल एवं मकर संक्राति जैसे कई त्यौहार आता हैं.
11. माघ (कुंभ राशि)
माघ महीने में सूर्य कुंभ राशी में प्रवेश करता है. तमिल में इस महीने को मासी कहते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, यह माह जनवरी-फरवरी महीने में आता है. इस महीने बसंत पंचमी को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा होती है. साथ ही महा शिवरात्रि व रथा सप्तमी त्योहार भी मनाये जाते हैं.
12. फाल्गुण (मीन राशि) – Hindu Months Name in Hindi
बंगाल में यह 11वां महीना है. बांग्लादेश में फाल्गुन महीने के पहले दिन को ही पोहेला फाल्गुन मनाया जाता है. नेपाल में फाल्गुन के पहले दिन होली बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. वहां इसे फागु कहते हैं. भारत में भी होली फाल्गुन पूर्णिमा को ही मनाई जाती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह माह फरवरी-मार्च महीने में आता है.