जन्म और परिवार – Dhruv Rathee Biography in Hindi
शिक्षा – Dhruv Rathee Biography in Hindi
करियर – Dhruv Rathee Biography in Hindi
सामाजिक जागरूकता और राजनीति में रुचि के कारण वे एक सफल यूट्यूबर बन गए. किशोरावस्था के बाद से वह सक्रिय रूप से हरित शांति और सी शेपर्ड जैसे अभियानों में भाग लेने लगे. साल 2014 में अपने उच्च अध्ययन के दौरान ध्रुव ने अपने नाम ध्रुव राठे से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. शुरूआत में ये अपने आईफोन से ही यात्रा समेत अन्य फोटोग्राफी वीडियो इस चैनल पर पोस्ट करने शुरू किए.
साल 2011 में अन्ना हजारे आंदोलन से उन्होंने राजनीति में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी. अपने मजेदार वीडियो से गंभीर समकालीन राजनीतिक विषयों पर उन्होंने ध्यान केंद्रित करना आरंभ किया. वर्ष 2016 में उन्होंने दिल्ली के सम-विषय यातायात नियम पर एक वीडियो बनाया था. इसके बाद उन्हें राजनीतिक मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में वीडियो बनाने के लिए कहा गया था.
विवाद – Dhruv Rathee Biography in Hindi
सरकार विरोधी विचारों, सामाजिक मुद्दों और एक विशेष राजनीतिक दल के प्रति पूर्वाग्रह के लिए ध्रुव राठी की आलोचना की जाती है. 9 मई 2018 को उनके खिलाफ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर व भाजपा स्वयंसेवक, विकास पांडे ने दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें पांडे ने ध्रुव पर अपने फेसबुक पेज आई सपोर्ट नरेंद्र मोदी के माध्यम से फर्जी समाचार दिखाने का आरोप लगाया था.
इसके बाद ध्रुव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, उस वीडियो में आरोप लगाया गया था कि विकास पांडे आईटी सेल के सदस्य थे और एक अनैतिक कार्य के लिए बीजेपी आईटी सेल के एक पूर्व सदस्य महावीर प्रसाद को रिश्वत देने की कोशिश की थी.
इसके बाद अक्टूबर 2018 को विकास पांडे ने इन पर 15 लाख रुपए की मानहानि का मामला दर्ज किया. साल 2019 में ध्रुव ने अपने फेसबुक पेज पर वर्तमान परिदृश्य में दक्षिणपंथी उग्रवाद जैसे हिटलर के उदय के बारे में पोस्ट किया था. जिसके बाद मार्च 2019 में फेसबुक ने ध्रुव के फेसबुक पेज को ब्लॉक कर दिया था. हालांकि कुछ समय बाद इसे पेज को फिर से एक्टिवेट किया गया.
मनपसंद चीजें – Dhruv Rathee Biography in Hindi
- ध्रुव राठी न्यूज चैनल एनडीटीवी और इसके पत्रकार रवीश कुमार को काफी पसंद करते हैं.
- एनडीटीवी पर रवीश कुमार के एक शो में भी इन्हें आमंत्रित किया गया था.
- इनकी पसंदीदा फिल्में मंगल ग्रह का निवासी और वाल्टर मिती का गुप्त जीवन है.
- इनके दिन की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस न्यूज पेपर से होती है.
- ये वायर.इन और न्यूजलाँड्री ब्लॉग का अनुसरण करते हैं.
- अपने खाली समय में इन्हें चलचित्र देखना, जासूसी पुस्तकें पढ़ना, फोटोग्राफी करना, यात्रा करना व स्कूबा डाइविंग करना पसंद है.
- इन्हें मार्शल आर्ट और तैराकी भी खूब पसंद है.
जरूरी तथ्य – Dhruv Rathee Biography in Hindi
- ध्रुव राठी फर्जी समाचार का मुकाबला करने के लिए एक फेसबुक ग्रुप संचालित करते हैं, जिसका नाम ‘ध्रुव राठे स्क्वायड’ है.
- ये एक प्रशिक्षित तैराक भी हैं.
- इनका एक के बाद एक वीडियो जिसमें मोदी सरकार की आलोचना शुरू हुई. इनमें से नोटबंदी, गुरमेहर कौर, सर्जिकल स्ट्राइक, ईवीएम हैकिंग और योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन रहे हैं, आदि शामिल है.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बचाव में बनाए गए इनके वीडियो को काफी ट्रोल किया गया था. इन पर पक्षपाती होने का आरोप लगा था.
- राठी का कहना है कि उनका यूट्यूब वीडियो लोगों को शिक्षित करने के लिए बनाया जाता है.
- मई 2018 तक ध्रुव के यूट्यूब चैनल पर 4.6 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके थे.
- ये अपने वीडियो में भारत की सरकारी नीतियों पर चर्चा करते हैं.
- सोशल मीडिया पर ट्रोल होकर ही राठी अधिक लोकप्रिय हो गए.
- इन्हें कई बार न्यूज चैनल पर होने वाली चर्चाओं में देखा जाता है.
- शुरुआत में उनके वीडियो फोटोग्राफी पर आधारित होते थे.